निरामया मिशन के तहत जीएसवीएस इंटर कॉलेज ,कोटामुकुंदपुर इंटरमीडिएट कॉलेज,महाराजगंज में करियर काउंसलिंग का आयोजन

foto

DESCRIPTION

आज दिनांक 22/12/2022 को के0 ऐन0 डी0 एम0 कॉलेज ऑफ नर्सिंग एंड पैरामेडिकल साइंसेज महाराजगंज मे निरामया मिशन के तहत जीएसवीएस इंटर कॉलेज ,कोटामुकुंदपुर इंटरमीडिएट कॉलेज,महाराजगंज में करियर काउंसलिंग का आयोजन किया।

इंटरमीडिएट के सभी छात्र एव छात्रा निरामया मिशन के लक्ष्यों और उद्देश्यों, पात्रता मानदंड, भारत और विदेशों में नर्सिंग और पैरामेडिकल पाठ्यक्रमों के दायरे और महत्व के बारे में उन्मुख हैं।

करियर काउंसिलिंग कार्यक्रम में 670 विद्यार्थियों ने भाग लिया